लाइव न्यूज़ :

भारतीय निशानेबाजी टीम को तोक्यो में पहले अभ्यास सत्र का इंतजार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:08 IST

Open in App

तोक्यो, 18 जुलाई यूरोप से लंबी उड़ान की थकान से उबरने के बाद भारतीय निशानेबाज आगामी ओलंपिक से पहले यहां अपने शुरूआती अभ्यास सत्र का इंतजार कर रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा कि 15 खिलाड़ियों सहित निशानेबाजी दल हारुमी तट जिले के खेल गांव में पहुंचने के बाद सहज महसूस कर रहा है।

तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अनुभवी राइफल निशानेबाज संजीव राजपूत ने बताया, ‘‘ राइफल टीम ने अभ्यास स्थल जाने के लिए सुबह 6.55 बजे के लिए बस बुक कर ली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस समय परिसर का निरीक्षण करेंगे।’’

भारतीय निशानेबाज सोमवार को असका शूटिंग रेंज (निशानेबाजी परिसर) में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय राइफल कोच दीपाली देशपांडे ने कहा, ‘‘ टीम खेल गांव के माहौल में अच्छे से ढल गयी है। माहौल अच्छा है और हम लंबी यात्रा के बाद जरूरी आराम का लुत्फ उठा रहे हैं। हम सोमवार से अभ्यास शुरू करेंगे।’’

निशानेबाजों और सात सहयोगी सदस्यों ने अपने कमरे में पहुंचने के बाद खेल गांव का मुआयना किया, अपने उपहार लिये और सेल्फी पॉइंट्स देखने के साथ देश के अन्य खेलों के खिलाड़ियों से मिले। खिलाड़ियों ने अच्छे से आराम कर लंबी उड़ान की थकान मिटाई। एक कमरे में दो लोगों के रुकने का इंतजाम है।

निशानेबाजों ने यह भी कहा कि भोजन और अन्य सभी चीजों की अच्छी व्यवस्था है और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के अलावा, किसी भी खिलाड़ी के लिए गांव के अंदर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं था।

पिस्टल कोच रौनक पंडित ने कहा, ‘‘ हर चीज का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। भोजन और अन्य सुविधाएं अच्छी हैं। हम प्रोटोकॉल के साथ काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भारत सरकार और आईओए (भारतीय ओलंपिक समिति) किसी भी मदद के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार177319.84 करोड़ रुपये के यूसी जमा नहीं, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग पिछड़े, कैग रिपोर्ट में खुलासा, जल्दबाजी में खर्च किए बजट

क्रिकेटपाकिस्तान सुपर लीगः 26 मार्च से तीन मई 2026 तक खेला जायेगा पीएसएल, मोहसिन नकवी ने न्यूयॉर्क में की घोषणा 

क्रिकेटIND vs AUS: शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!