तोक्यो, छह अगस्त भारतीय गोल्फर अदिति अशोक तोक्यो ओलंपिक में गोल्फ में भारत के पहले पदक की दावेदार बनी हुई हैं जिन्होंने तीसरे दौर में तीन अंडर 67 स्कोर करके दूसरा स्थान बनाये रखा है ।
अदिति तीन दौर के बाद 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ अकेली दूसरे स्थान पर है । अमेरिका की नैली कोरडा उनसे तीन स्ट्रोक्स आगे है जिन्होंने इस दौर में दो अंडर 69 स्कोर किया ।
न्यूजीलैंड की लीडिया को, ऑस्ट्रेलिया की हन्ना ग्रीन, डेनमार्क की क्रिस्टीन पेडरसन और जापान की मोने इनामी 10 अंडर 203 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं ।
अदिति ने पांच बर्डी लगायी और दो बोगी की। उन्होंने नौवें और 11वें होल पर बोगी करने के बाद 15वें और 17वें होल पर बर्डी लगायी। इससे पहले उन्होंने चौथे, छठे और सातवें होल पर भी बर्डी लगायी थी।
भारत की दीक्षा डागर एक ओवर 72 के स्कोर के साथ निचले हाफ में है ।
अदिति का यह दूसरा ओलंपिक है । रियो (2016) में वह 41वें स्थान पर थी ।
अदिति ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी थी जिसके कारण यहां आने से पहले कम टूर्नामेंटों में खेल सकीं । बीमारी से उबरने के बाद उन्हें अब भी बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज (शुक्रवार) यहां अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेल सकी, लंबी दूरी की होल में मेरे खेल में निरंतरता की कमी है। पहले दो दिनों की तुलना में यह उतना अच्छा नहीं रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 की चपेट में आने के कारण मेरी ताकत थोड़ी कम हुई है। दूर वाले होल को छोड़ दे तो यह साल मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ (ओलंपिक में) गोल्फ के लिए दूसरी बार आने से मुझे लगता है कि लोग बहुत अधिक जागरूक हैं और इस खेल पर अधिक ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।