दुबई में ‘फाइट नाइट’ में रिंग में उतरेंगे नीरज गोयत सहित भारतीय मुक्केबाज

By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:07 IST2021-09-16T18:07:58+5:302021-09-16T18:07:58+5:30

Indian boxers including Neeraj Goyat to enter the ring at 'Fight Night' in Dubai | दुबई में ‘फाइट नाइट’ में रिंग में उतरेंगे नीरज गोयत सहित भारतीय मुक्केबाज

दुबई में ‘फाइट नाइट’ में रिंग में उतरेंगे नीरज गोयत सहित भारतीय मुक्केबाज

नयी दिल्ली, 16 सितंबर अनुभवी नीरज गोयत सहित भारतीय मुक्केबाज दुबई में ब्रिटिश स्टार आमिर खान द्वारा प्रोमोट की जाने वाली ‘फाइट नाइट’ में 16 अक्टूबर को रिंग में उतरेंगे।

इस ‘फाइट नाइट’ का आयोजन सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) द्वारा विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के साथ मिलकर किया जा रहा है।

गोयत के अलावा अन्य भारतीय मुक्केबाजों में चांदनी मेहरा, शिवानी दहिया, संदीप कुमार, सचिन नौटियाल और अब्दुल खान भी इसमें हिस्सा लेंगे जिसमें अभी उनके प्रतिद्वंद्वियों की घोषणा की जायेगी।

आयोजकों की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दुनिया का बढ़ता ‘क्रिप्टो’ समुदाय भी पहली बार इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगा।

टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी 2022 में भारत में होने को तैयार है जिसमें आमिर खान और नीरज गोयत के बीच मुकाबला होगा।

एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian boxers including Neeraj Goyat to enter the ring at 'Fight Night' in Dubai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे