मुक्केबाज विजेंदर सिंह बोले- जब मसाला हिन्दू-मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे, वो कौमें "प्याज" की चिंता नहीं करतीं

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 11, 2019 06:48 PM2019-12-11T18:48:28+5:302019-12-11T18:48:28+5:30

विजेंदर सिंह ने एमेच्योर बॉक्सर के तौर पर साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक गेम्स में मिडिलवेट वर्ग का कांस्य पदक जीता था।

Indian boxer vijender singh tweets on hindu muslim and onion price | मुक्केबाज विजेंदर सिंह बोले- जब मसाला हिन्दू-मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे, वो कौमें "प्याज" की चिंता नहीं करतीं

मुक्केबाज विजेंदर सिंह बोले- जब मसाला हिन्दू-मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे, वो कौमें "प्याज" की चिंता नहीं करतीं

ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सरविजेंदर सिंह ने हिंदू-मुसलमान और प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर बुधवार (11 दिसंबर) को एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जब मसाला हिन्दू मुस्लमान वाला अच्छा लगने लगे वो कौमें "प्याज" की चिंता नहीं करतीं।" 

विजेंदर सिंह के इस ट्वीट को नागरिकता संशोधन विधेयक से जोड़कर देखा जा रहा है। वह कांग्रेस की टिकट पर साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

बता दें कि विजेंदर सिंह ने एमेच्योर बॉक्सर के तौर पर साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक गेम्स में मिडिलवेट वर्ग का कांस्य पदक जीता था। साल 2009 में उन्होंने मिलान में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

विजेंदर सिंह ने पिछले महीने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अडामू को हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही पेशेवर सर्किट में उनका चार साल का अपराजेय अभियान कायम रहा।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 34 बरस के विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने आठ दौर के मुकाबले में अडामू को हराया।

Web Title: Indian boxer vijender singh tweets on hindu muslim and onion price

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे