मिश्रित युगल में निराशा के बाद पटरी पर लौटना चाहेंगे भारतीय तीरंदाज

By भाषा | Updated: July 25, 2021 15:59 IST2021-07-25T15:59:29+5:302021-07-25T15:59:29+5:30

Indian archers would like to get back on track after disappointment in mixed doubles | मिश्रित युगल में निराशा के बाद पटरी पर लौटना चाहेंगे भारतीय तीरंदाज

मिश्रित युगल में निराशा के बाद पटरी पर लौटना चाहेंगे भारतीय तीरंदाज

तोक्यो, 25 जुलाई भारतीय तीरंदाज सोमवार को यहां एलिमिनेशन दौर के लिये जब मैदान पर उतरेंगे तो वे तोक्यो ओलंपिक अभियान में निराशाजनक शुरूआत की भरपायी करना चाहेंगे।

प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरूणदीप रॉय की पुरूष टीम रैंकंग दौर में शीर्ष 30 से बाहर रही थी जिससे उन्हें नौवीं वरीयता मिली। टीम कजाखस्तान के खिलाफ शुरूआत करेगी।

ओलंपिक पदार्पण में जाधव तीनों भारतीयों में सबसे आगे 31वें स्थान पर रहे थे। दास 34वें और राय 37वें स्थान पर रहे।

जाधव और दीपिका कुमारी की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयी थी।

भारतीय मुख्य कोच मिम बहादुर गुरूंग ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह (जाधव) शांत तीरंदाज है लेकिन अनुभव की कमी है। उम्मीद है मिश्रित टीम से उसे कुछ अंदाजा हो गया होगा।

अगर वे पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो पुरूष तिकड़ी शीर्ष वरीय कोरिया से भिड़ेगी जिन्हें बाई मिली है।

व्यक्तिगत एलिमिनेशन दौर गुरूवार से शुरू होगा जिसमें शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी भरपायी करना चाहेंगी।

दीपिका पहले दौर में भूटान की ध्वजवाहक कर्मा के सामने होंगी जो अपने देश से किसी भी खेल में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। पहली बाधा पार करने के बाद उनके कोरिया की एन सान से भिड़ने की उम्मीद है जो रैंकिंग राउंड में 25 साल का रिकार्ड तोड़कर शीर्ष पर रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian archers would like to get back on track after disappointment in mixed doubles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे