अगर बोली स्वीकार की गई तो भारत अहमदाबाद के सरदार पटेल परिसर में ओलंपिक 2036 की करेगा मेजबानी: अमित शाह

By रुस्तम राणा | Published: December 25, 2023 03:08 PM2023-12-25T15:08:39+5:302023-12-25T15:18:29+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

'India to host event at Ahmedabad's Sardar Patel complex if bid is accepted,' says Amit Shah | अगर बोली स्वीकार की गई तो भारत अहमदाबाद के सरदार पटेल परिसर में ओलंपिक 2036 की करेगा मेजबानी: अमित शाह

अगर बोली स्वीकार की गई तो भारत अहमदाबाद के सरदार पटेल परिसर में ओलंपिक 2036 की करेगा मेजबानी: अमित शाह

Highlightsअमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिक अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगाउन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैसरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिकअहमदाबाद में भव्य नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के करीब बनने वाले सरदार पटेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली प्रस्तुत करेगा। गुजरात सरकार ने खेल के बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए कुछ बेहतरीन कंपनियों की सेवाएं ली हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह ओलंपिक की मेजबानी कर सके।

अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक खेल कार्यक्रम, सांसद खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा था। शाह ने कहा, "यह प्रतियोगिता डेढ़ महीने तक चलेगी। फाइनल के बाद मैं आपसे जुड़ूंगा। खेल हमारे अंदर खेल भावना पैदा करता है। शान से हारना और जीतने की आदत रखना जरूरी है। जो लोग खेल या राजनीति में खराब खेलते हैं उनमें खेल भावना की कमी है।''

उन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है और इसके पास एक खेल परिसर बन रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार गुजरात में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि 'खेल महाकुंभ' की शुरुआत मोदी ने तब की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई खिलाड़ियों को उभरने में मदद मिली है।

Web Title: 'India to host event at Ahmedabad's Sardar Patel complex if bid is accepted,' says Amit Shah

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे