निर्णायक मौकों को भुनाया भारत ने, आस्ट्रेलिया चूका : पेन

By भाषा | Updated: January 19, 2021 17:09 IST2021-01-19T17:09:43+5:302021-01-19T17:09:43+5:30

India redeemed decisive opportunities, Australia missed: Penn | निर्णायक मौकों को भुनाया भारत ने, आस्ट्रेलिया चूका : पेन

निर्णायक मौकों को भुनाया भारत ने, आस्ट्रेलिया चूका : पेन

ब्रिसबेन, 19 जनवरी भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार के बावजूद कुछ ‘ अधूरे काम’ पूरे होने तक कप्तान बने रहने के इच्छुक आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारत ने श्रृंखला में अहम मौकों को भुनाया जबकि आस्ट्रेलिया चूक गया ।

भारतीय युवाओं ने सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी टेस्ट तीन विकेट से जीता ।

पेन ने सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमारे पास मैच में आगे जाने का मौका था जो हमने गंवाया । सिडनी में थोड़ा बहुत फील्डिंग में ऐसा हुआ और फिर कल हमारी बल्लेबाजी में ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाये और साझेदारी नहीं बना सके । भारत ने हर बार जरूरत के समय विकेट लिया । उन्हें जीत का श्रेय जाता है । उन्होंने निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

उनकी कप्तानी की भले ही आलोचना की जा रही हो लेकिन पेन ने कहा कि वह अभी पद छोड़ना नहीं चाहते ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सिडनी में एक दिन मेरा प्रदर्शन खराब रहा । एक खिलाड़ी के कैरियर में ऐसा होता है ।मुझे अभी भी लगता है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं । कुछ अधूरे काम हें जो हमने एक ईकाई के रूप में लक्ष्य तय कर रखे हैं । इसलिये मैं अभी कप्तानी जारी रखना चाहता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India redeemed decisive opportunities, Australia missed: Penn

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे