मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

By भाषा | Updated: February 20, 2021 18:20 IST2021-02-20T18:20:57+5:302021-02-20T18:20:57+5:30

India offers $ 40 million loan assistance for sports infrastructure in Maldives | मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश

माले, 20 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिये शनिवार को चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश की ।

एकुवेनी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने खेलों को प्राथमिकता में रखा है और भारत उनके इस प्रयासों में उनके साथ है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मालदीव के लोगों के हितों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये देश में खेलों के बुनियादी ढांचे में विकास के लिये भारत ने चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की पेशकश की है ।’’

उन्होंने कहा कि मालदीव में खेलों में अपार प्रतिभा है । उन्होंने कहा ,‘‘भारत एक विश्वस्त और भरोसेमंद साझेदार है ।’’

दो देशों के दौरे के पहले चरण में यहां आये जयशंकर ने स्वास्थ्य और विदेश मंत्री केराफा नसीम को कोरोना के टीके के एक लाख अतिरिक्त डोज भी दिये । वह इसके बाद मॉरीशस जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India offers $ 40 million loan assistance for sports infrastructure in Maldives

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे