वर्ल्ड चैंपियनशिप मेजबानी अधिकार गंवाने के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा, 'AIBA ने जल्दबाजी में किया फैसला'

By भाषा | Published: April 29, 2020 11:15 AM2020-04-29T11:15:44+5:302020-04-29T11:15:44+5:30

Boxing Federation of India (BFI): भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 2021 मेंस वर्ल्ड चैंपिशनशिप की मेजबानी गंवाने के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने जल्दबाजी में लिया फैसला

India loses 2021 mens world championship hosting rights, BFI says, AIBA acted in haste | वर्ल्ड चैंपियनशिप मेजबानी अधिकार गंवाने के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा, 'AIBA ने जल्दबाजी में किया फैसला'

भारत से छिना पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपिशनयशिप की मेजबानी का अधिकार

Highlightsभारत को दिसंबर तक 40 लाख डॉलर काे मेजबानी शुल्क का भुगतान करना था'भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी शुल्क नहीं भर सका जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया'

नयी दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 2021 में होने वाली पुरुष विश्व चैंपियनशिप के मेजबानी अधिकार वापस लिये जाने के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने जल्दबाजी में यह फैसला किया। एआईबीए ने सोमवार की रात बयान जारी करके कहा कि मेजबानी शुल्क जमा नहीं करने के कारण अब यह चैंपियनशिप भारत की बजाय सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी।

भारत को 2017 में इसकी मेजबानी सौंपी गयी थी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वीकार किया कि विलंब हुआ है लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इसे लेकर मसले सुलझाने में एआईबीए के नाकाम रहने के कारण यह प्रक्रियागत पेचीदगियां पैदा हुई। करीब 40 लाख डॉलर का यह भुगतान पिछले साल दो दिसंबर को होना था। भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था।

एआईबीए ने एक बयान में कहा,‘‘भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी शुल्क नहीं भर सका जिससे एआईबीए ने करार तोड़ दिया। भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।’’ एआईबीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वित्तीय कुप्रबंधन के कारण निलंबित कर रखा है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा,‘‘लुसाने में एआईबीए के खाते बंद कर दिये गए हैं।

सर्बिया में एक खाते के जरिये उसे कुछ पिछले भुगतान करने थे। सर्बिया ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ देशों) की काली सूची में आता है तो भारतीय बैंक आम तौर पर वहां पैसा नहीं भेजते। एआईबीए इस मसले को सुलझा नहीं सका।’’

इसमें कहा गया,‘‘यह फैसला हमसे मशविरा किये बिना जल्दबाजी में लिया गया है। जुर्माना लगाये जाने से हम स्तब्ध हैं। हम मिलकर इसका समाधान निकालेंगे। उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मेजबानी करेंगे।’’

एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा,‘‘सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिये हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है।’’

Web Title: India loses 2021 mens world championship hosting rights, BFI says, AIBA acted in haste

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे