लाइव न्यूज़ :

पंत और विहारी के शतकों से दूसरे अभ्यास मैच में भारत का दबदबा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 17:40 IST

Open in App

सिडनी, 12 दिसंबर ऋषभ पंत के आक्रामक और हनुमा विहारी ने संयमित शतक लगाकर आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत कर दी और टेस्ट टीम में चयन का अपना दावा भी पुख्ता कर लिया ।

भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 386 रन बनाकर कुल 472 रन की बढत ले ली है ।इससे पहले भारत के 194 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ए टीम 108 रन पर आउट हो गई थी ।

पंत को उस समय शतक तक पहुंचने के लिये 19 रन चाहिये थे जब जैक विल्डरमथ दूसरे दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे । पंत ने चार चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया और वह 73 गेंद में 103 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये ।

दूसरी ओर विहारी ने 194 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली । युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंद में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाये ।

दूसरे दिन के आखिरी सत्र में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज दबाव में आ गए । इसके साथ ही पंत ने 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट में रिधिमान साहा की जगह विकेटकीपर के स्थान के लिये अपना दावा पक्का कर लिया ।

गिल ने दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये दावा पेश किया । वहीं विहारी के रूप में भारत अतिरिक्त बल्लेबाज को उतार सकता है ।

सुबह पृथ्वी साव दूसरे ही ओवर में आउट हो गए । साव का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रहा और अगर यही स्थिति रही तो वह अपना स्थान गिल को गंवा सकते हैं ।

गिल बड़े दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए । उन्होंने लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए । गेंदबाज ने पगबाधा की अपील की जबकि गेंद पहली स्लिप में गई जहां सीन एबोट ने डाइव लगाकर कैच लपका । टीवी रिप्ले से कुछ पता नहीं चला और अभ्यास मैच में डीआरएस या स्निकोमीटर भी नहीं था । ऐसे में गिल को पवेलियन लौटना पड़ा ।

इसके साथ ही गिल और मयंक अग्रवाल की दूसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया । विहारी और अजिंक्य रहाणे ने 78 रन की साझेदारी की।

बीच में बारिश के कारण कुछ देर खेल रूका । रहाणे (38) के आउट होने के बाद पंत मैदान पर आये और आते ही मनचाहे शॉट्स खेलना शुरू कर दिया । उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया । विहारी ने अपनी पारी में 13 चौके लगाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMerry Christmas 2025 Wishes: अपनों को दें खुशियों की सौगात इन प्यारे मैसेज के साथ

पूजा पाठRashifal 25 December 2025: आज सातवें आसमान पर इन चार राशिवालों के सितारे, जानें कौनसी हैं वो लकी राशियां

पूजा पाठPanchang 25 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठसांता क्लॉज: लाल कोट में छिपा करुणा का अग्रदूत

भारतभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीः सौम्य स्वभाव से बन गए थे सर्वमान्य नेता

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!