भारत ने कजाखस्तान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला जॉर्जिया से

By भाषा | Updated: October 1, 2021 11:17 IST2021-10-01T11:17:59+5:302021-10-01T11:17:59+5:30

India beat Kazakhstan, compete with Georgia in the semi-finals | भारत ने कजाखस्तान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला जॉर्जिया से

भारत ने कजाखस्तान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला जॉर्जिया से

सिटगेस (स्पेन), एक अक्टूबर द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई ।

पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता ।

दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी ।

भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था । वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी । पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी ।

भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी । वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला । पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था ।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2 . 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2 . 1 से हराया जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2 . 0 से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India beat Kazakhstan, compete with Georgia in the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे