इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर

By भाषा | Updated: April 30, 2021 12:54 IST2021-04-30T12:54:58+5:302021-04-30T12:54:58+5:30

Inby Park LPGA at joint lead in Singapore | इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर

इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर

सिंगापुर, 30 अप्रैल (एपी) ही यंग पार्क ने अपने अंतिम होल में बर्डी जमायी जिससे वह शुक्रवार को यहां एलपीजीए टूर महिला विश्व गोल्फ चैंपियनशिप सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर के बाद हमवतन कोरियाई इनबी पार्क के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गयी।

ही यंग पार्क ने दूसरे दौर में 68 का कार्ड खेला जबकि विश्व में दूसरे नंबर की इनबी पार्क ने 69 का स्कोर बनाया। इन दोनों का दो दौर के बाद स्कोर 11 अंडर 133 है।

एक अन्य कोरियाई हियो जू किम उनसे दो शॉट पीछे चीन की लिन झियू के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

पूर्व महिला पीजीए चैंपियन आस्ट्रेलिया की हन्नाह ग्रीन ने 66 का कार्ड खेला और वह संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inby Park LPGA at joint lead in Singapore

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे