नयी दिल्ली, छह मई आस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेंपफल ने अमेरिका के लुकास कोजेनिस्की को 2-1 से हराकर टॉपगन आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके स्ट्रेंपफल फाइनल में ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के गैरी थ्रेशर और सर्बिया के मिलेंको सेबिच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।
फाइनल में जगह बनाकर खुश स्ट्रेंपफल ने मैच को शानदार मुकाबला करार दिया और जीत का श्रेय खराब शुरुआत के बावजूद धैर्य बरकरार रखने को दिया।
कोजेनिस्की हालांकि अपने विरोधी की तरह गल्तियों से उबरने में नाकाम रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ गल्तियां की और कुछ अंक गंवाए तथा मार्टिन ने इनका फायदा उठाया। मैं दबाव में भी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।