आईजीयू ने शुभंकर शर्मा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:15 IST2021-06-30T18:15:39+5:302021-06-30T18:15:39+5:30

IGU recommends Shubhankar Sharma's name for Khel Ratna | आईजीयू ने शुभंकर शर्मा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की

आईजीयू ने शुभंकर शर्मा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की

नयी दिल्ली, 30 जून भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने दो बार के यूरोपीय टूर विजेता शुभंकर शर्मा के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न के लिये की है।

देश में खेल की संचालन संस्था ने उद्यन माने, राशिद खान और दीक्षा डागर का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा है।

आईजीयू के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हमने दो हफ्ते पहले मंत्रालय को पत्र भेजकर उद्यन माने, राशिद खान और दीक्षा डागर के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार और शुभंकर शर्मा के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिये की है। ’’

चौबीस साल के शुभंकर ने दिसंबर 2017 में जोबर्ग ओपन खिताब जीता था जिससे वह यूरोपीय टूर जीतने वाले युवा भारतीय गोल्फर बन गये थे। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2018 में मेबैंक चैम्पियनशिप में खिताब जीता।

वह 2018 में यूरोपीय टूर के ‘रूकी ऑफ द ईयर’ (वर्ष के उदीयमान खिलाड़ी) पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 22 साल की उम्र में 2018 में एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट भी जीती थी।

शुभकंर पांच मेजर टूर्नामेंट - मास्टर्स, अमेरिकी ओपन, द ओपन चैम्पियनशिप (दो बार) और पीजीए चैम्पियनशिप - में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

वहीं उद्यन माने ने अर्जेंटीना के एमिलियानो ग्रिलो के हटने के बाद तोक्यो ओलंपिक के लिये कट हासिल किया। हालांकि उनकी प्रविष्टि पर पुष्टि अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ से छह जुलाई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IGU recommends Shubhankar Sharma's name for Khel Ratna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे