लाइव न्यूज़ :

प्रतिबंध पूरा कर लिया है तो डोपिंग के दोषी भी राष्ट्रीय खेल सम्मान के पात्र: खेल मंत्रालय

By भाषा | Updated: September 8, 2021 16:34 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ सितंबर खेल मंत्रालय ने डोपिंग के दागी खिलाड़ियों और कोच को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार का पात्र बनाया है, बशर्ते उन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया हो। इस फैसले से मुक्केबाज अमित पंघाल जैसे खिलाड़ियों को फायदा होगा जो 2012 में ‘असावधानी’ के कारण उल्लंघन के चलते राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश नहीं कर पाए।

इस साल के सम्मान के लिए जारी सर्कुलर में मंत्रालय ने कहा है कि डोपिंग अपराध के लिए सजा पाने वाले खिलाड़ी निलंबन पूरा होने पर पात्र होंगे लेकिन इस समय के दौरान की उनकी उपलब्धियों पर पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा। खेल पुरस्कारों की अगले कुछ दिन में घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘(खिलाड़ी) सजा/निलंबन/प्रतिबंध का समय पूरा करने के बाद पुरस्कार के लिए नाम पर विचार किए जाने के पात्र होंगे। उपरोक्त निलंबन/सजा के दौरान की उपलब्धियों पर विचार नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी जिनके खिलाफ जांच लंबित है/चल रही है उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।’’

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पुरुष मुक्केबाज और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल को दो बार अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया लेकिन डोप उल्लंघन के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। 2012 में ‘चिकन पॉक्स’ के उपचार के दौरान वह डोप उल्लंघन के दोषी पाए गए थे।

पच्चीस साल के इस ओलंपियन ने कहा था कि डोप उल्लंघन उनसे युवा स्तर पर अनजाने में हुआ था। पिछले साल उन्हें खेल रत्न के लिए नामित किया गया था।

मंत्रालय ने इसी तरह डोपिंग के दागी कोच के लिए भी नियमों में राहत दी है लेकिन भारतीय खेलों में अपने खिलाड़ियों के डोपिंग उल्लंघन के लिए कोच को बामुश्किल सजा दी जाती है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा एकत्रित किए गए नमूने के आधार पर अगर कोई कोच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित ड्रग्स/प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का दोषी पाया जाता है तो अपनी सजा पूरी करने के बाद वह द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पात्र होगा।’’

अतीत में डोपिंग के कई बड़े मामलों का सामना करने वाले भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने उम्मीद जताई कि मंत्रालय ने इस तरह के कदम के सभी प्रभावों को परख लिया है।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें मंत्रालय के फैसले को मानना होगा क्योंकि निश्चित तौर पर विधि पक्ष सहित सभी संभावित पहलुओं पर विचार करने के बाद इसे लिया गया होगा।’’

डोपिंग रोधी और खेल दवा विशेषज्ञ डॉ. पीएसएम चंद्रन ने इस कदम का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से इसकी वकालत कर रहा था। अगर डोपिंग के दोषी को प्रतिस्पर्धा की इजाजत दी जाती है और प्रतिबंध पूरा करने के बाद वह पदक जीतता है तो उसे पुरस्कारों से वंचित क्यों रखा जाए?’’

डॉ. चंद्रन ने कहा, ‘‘अतीत में डोपिंग अपराध के लिए प्रतिबंध के बाद अगर कोई खिलाड़ी भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतता है तो क्या आप उसे राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए अयोग्य कर दोगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Finale: धर्मेंद्र को यादकर रोने लगे सलमान खान, देखें बिग बॉस फिनाले का वीडियो

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

क्रिकेटटेस्ट और वनडे के बाद 5 मैच की टी20 सीरीज?, विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या की वापसी, कब और कहां देखें 9 दिसंबर को लाइव स्कोर

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!