भारत की कीर्तना ने आईबीएसएफ विश्व अंडर-16 स्नूकर खिताब जीता

By भाषा | Published: October 7, 2018 02:10 PM2018-10-07T14:10:08+5:302018-10-07T14:10:08+5:30

कीर्तना ने नाकआउट में जगह बनाने के बाद हमवतन मनस्विनी शेखर और रूस की एलिना कैरलिना को सीधे फ्रेम में 3-0 से शिकस्त दी

ibsf world under 16 snooker title indias keerthana pandian wins the title | भारत की कीर्तना ने आईबीएसएफ विश्व अंडर-16 स्नूकर खिताब जीता

कीर्तना पांडियन

मुंबई, 7 अक्टूबर: भारत की कीर्तना पांडियन ने सेंट पीटर्सबर्ग में आईबीएसएफ विश्व अंडर-16 स्नूकर चैंपियनशिप में लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता जो उनका पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) के अनुसार कीर्तना ने फाइनल में बेलारूस की अलबिना लेसचुक को 3-1 से पराजित किया। 

कीर्तना ने नाकआउट में जगह बनाने के बाद हमवतन मनस्विनी शेखर और रूस की एलिना कैरलिना को सीधे फ्रेम में 3-0 से शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन और हमवतन अनुपमा रामचंद्रन को 3-1 हराया। 


सेमीफाइनल में कीर्तना पहला फ्रेम हार गई लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अनुपमा को 3-1 से मात दी। इसी तरह फाइनव में भी कीर्तना को पहले फ्रेम में हार मिली लेकिन इसके बाद उन्होंने स्कोर 1-1 से बराबर किया और फिर मैच जीतते हुए खिताब भी जीत लिया। लड़कों के वर्ग का खिताब बेल्जियम के बेन मार्टन्स ने जीता। 

Web Title: ibsf world under 16 snooker title indias keerthana pandian wins the title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे