मैं चाहती हूं कि ओलंपिक हो, लेकिन लोग इसके लिए सहज नहीं है तो चर्चा होनी चाहिये: ओसाका

By भाषा | Published: May 9, 2021 07:19 PM2021-05-09T19:19:50+5:302021-05-09T19:19:50+5:30

I want the Olympics to happen, but people are not comfortable about it, then it should be discussed: Osaka | मैं चाहती हूं कि ओलंपिक हो, लेकिन लोग इसके लिए सहज नहीं है तो चर्चा होनी चाहिये: ओसाका

मैं चाहती हूं कि ओलंपिक हो, लेकिन लोग इसके लिए सहज नहीं है तो चर्चा होनी चाहिये: ओसाका

रोम, नौ मई (एपी) जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह चाहती है कि तोक्यो ओलंपिक का आयोजन हो लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग इसके लिए सहज नहीं है तो इस पर चर्चा होनी चाहिये।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी से रविवार को इटली ओपन के दौरान जब ओलंपिक आयोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से मैं चाहूंगी कि ओलंपिक का आयोजन हो, क्योंकि मैं एक खिलाड़ी हूं और यह कुछ ऐसा है जिसका पूरी जिंदगी इंतजार रहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले लगभग एक साल से हालांकि कई अहम चीजें चल रही है । मुझे लगता है कि बहुत सी अप्रत्याशित घटनाएं घटी हैं और अगर यह लोगों को खतरे में डाल रहा है और वे इसे लेकर बहुत असहज हो रहे तो निश्चित रूप से इस पर चर्चा होनी चाहिए।’’

तोक्यो ओलंपिक का आयोजन पिछले साल जुलाई में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।

पिछले कुछ समय से जापान में यह वायरस एक बार फिर से फैलने लगा है लेकिन स्थानीय आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है खेलों का आयोजन पहले से तय 23 जुलाई से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I want the Olympics to happen, but people are not comfortable about it, then it should be discussed: Osaka

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे