मुझे टर्न मिला और इससे विराट के खिलाफ कामयाबी मिली : स्वेपसन

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:47 IST2020-12-08T19:47:28+5:302020-12-08T19:47:28+5:30

I got the turn and it succeeded against Virat: Swapson | मुझे टर्न मिला और इससे विराट के खिलाफ कामयाबी मिली : स्वेपसन

मुझे टर्न मिला और इससे विराट के खिलाफ कामयाबी मिली : स्वेपसन

सिडनी, आठ दिसंबर लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को खुशी है कि उन्हें भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कुछ टर्न मिला और इससे उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर अंकुश लगाने में मदद मिली।

वह हालांकि अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट के रूप में कोहली का विकेट नहीं ले पाये लेकिन भारतीय कप्तान उनके सामने खुलकर नहीं खेल पाये।

स्वेपसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर बहुत खुश हूं। मैंने पहले मैच की तुलना में आज जिस तरह से गेंदबाजी की उससे काफी खुश हूं। मैं उस दिन (पहले मैच में) थोड़ा निराश था क्योंकि गेंद थोड़ा शार्ट पिच हो रही थी और मुझे इस तरह से गेंदबाजी करना पसंद नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने गेंद को स्पिन कराने पर ध्यान दिया और मुझे अच्छा टर्न भी मिला। इससे मुझे फायदा मिला और विराट पर अंकुश लगाने में मदद मिली। ’’

एक तरफ की सीमा रेखा 60 मीटर के करीब थी और स्वेपसन ने कहा कि उन्होंने कोहली को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करके उस क्षेत्र में रन नहीं बनने दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी लेग साइड में छोटी बाउंड्री थी और मैंने वहां रन नहीं देने की कोशिश की और सौभाग्य से मैं इसमें सफल रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I got the turn and it succeeded against Virat: Swapson

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे