ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:37 IST2021-12-28T22:37:42+5:302021-12-28T22:37:42+5:30

Hyderabad moved to second place with a big win over Odisha | ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

ओडिशा पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद

बामबोलिम, 28 दिसंबर हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी को 6-1 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

हैदराबाद ने लालरेजुआला सैलंग के नौवें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी लेकिन ओडिशा ने जुआनन के आत्मघाती गोल से 16वें मिनट में बराबरी हासिल कर दी।

इसके बाद हैदराबाद की टीम पूरी तरह से हावी रही। उसके लिये बार्थोलोमेउ ओगबेचे (39वें और 60वें मिनट) ने दो गोल किये तो एडु गर्सिया (54वें), जेवियर सिवेरो (72) और जाको विक्टर (86वें मिनट, पेनल्टी पर) एक – एक गोल किया।

इस जीत से हैदराबाद के आठ मैचों में 15 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई एफसी से केवल एक अंक पीछे है। ओडिशा आठ मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad moved to second place with a big win over Odisha

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे