हैदराबाद एफसी की नजरें प्ले आफ का दावा मजबूत करने पर
By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:12 IST2021-02-21T19:12:41+5:302021-02-21T19:12:41+5:30

हैदराबाद एफसी की नजरें प्ले आफ का दावा मजबूत करने पर
वास्को, 21 फरवरी पिछले 10 मैचों से अजेय हैदराबाद एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां एटीके मोहन बागान के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ प्ले आफ में जगह बनाने का अपना मजबूत करने उतरेगी।
हैदराबाद एफसी से अधिक उम्मीदें नहीं थी लेकिन टीम ने लीग के मौजूदा सत्र में सभी को हैरान किया है।
तीसरे स्थान पर चल रही हैदराबाद की टीम पहली बार प्ले आफ में जगह बनाने का प्रयास करेगी। नए साल में टीम ने अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है और पिछले 10 मैचों से अजेय है।
हैदराबाद की टीम अगर अगले मैच में हार से बच जाती है तो शीर्ष चार में अपना दावा मजबूत करने के अलावा अपने दूसरे ही सत्र में आईएसएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ अजेय अभियान का क्रम बनाएगी।
हैदराबाद एफसी की टीम अगर शानदार फार्म में है तो फिर एटीके मोहन बागान भी लगातार पांच मैच जीतकर बेहतरीन लय में है जिसकी बदौलत टीम मुंबई सिटी एफसी को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने अपने पिछले पांच मैचों में 13 गोल किए हैं और इस दौरान सिर्फ पांच गोल खाए हैं।
प्ले आफ में जगह पक्की करने के बावजूद बागान की टीम भी कल का मुकाबला जीतने के लिए सब कुछ झोंक देगी क्योंकि इस जीत से टीम का लीग विजेता ट्रॉफी जीतना और एएफसी चैंपियन्स लीग में जगह बनाना तय हो जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।