हैदराबाद ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र भी जीते

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:12 IST2021-11-08T19:12:16+5:302021-11-08T19:12:16+5:30

Hyderabad beat Delhi by three wickets, Uttar Pradesh and Saurashtra also won | हैदराबाद ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र भी जीते

हैदराबाद ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र भी जीते

सुल्तानपुर (हरियाणा), आठ नवंबर कप्तान तन्मय अग्रवाल के अर्धशतक से हैदराबाद ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां अंतिम गेंद पर दिल्ली को तीन विकेट से हराया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट पर 171 रन के स्कोर पर रोक दिया।

हैदराबाद ने इसके बाद अंतिम गेंद पर 172 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। अग्रवाल ने 34 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े जिन्होंने 32 गेंद में 37 रन बनाए।

आफ स्पिनर ललित यादव ने अग्रवाल को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। इस समय हैदराबाद को 55 गेंद में 86 रन की जरूरत थी।

वर्मा 14वें ओवर में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे जब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन हो गया।

दिल्ली ने एक और विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश की लेकिन राहुल बुद्धि ने 12 गेंद में 17, तन्मय त्यागराजन ने 10 गेंद में नाबाद 17 और चामा मिलिंद ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर हैदाराबाद को जीत दिला दी। त्यागराजन और मिलिंद ने आठवें विकेट के लिए 33 रन की अटूट साझेदारी की।

दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने 27 रन देकर तीन जबकि आफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए।

दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में अनुज रावत 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि नितीश राणा ने 34 और ललित ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया।

एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने 15 गेंद शेष रहते उत्तराखंड को सात विकेट से हराया जबकि सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 42 रन से शिकस्त दी।

उत्तराखंड की टीम को सात विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद उत्तर प्रदेश ने करण शर्मा (नाबाद 52) और रिंकू सिंह (नाबाद 44) की नाबाद पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र ने अर्पित वसावदा (72) और शेल्डन जैकसन (70) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 209 रन बनाने के बाद चंडीगढ़ को छह विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad beat Delhi by three wickets, Uttar Pradesh and Saurashtra also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे