हुसामुद्दीन ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को जीत से शुरूआत करायी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:38 IST2021-05-24T21:38:40+5:302021-05-24T21:38:40+5:30

Hussamuddin started India with a win at the Asian Boxing Championship | हुसामुद्दीन ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को जीत से शुरूआत करायी

हुसामुद्दीन ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को जीत से शुरूआत करायी

दुबई, 24 मई राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को अपना शुरूआती मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिससे भारत ने अपना अभियान जीत से शुरू किया।

हुसामुद्दीन ने कजाखस्तान के 19 साल के दो बार के एशियाई युवा चैम्पियन मखमूद सबीरखान को 5-0 से शिकस्त दी।

अब इस भारतीय को अगले मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि उन्हें मौजूदा विश्व और एशियाई खेलों के चैम्पियन मीराजिजबेक मिराजाहालिलोव से भिड़ना है जो ड्रा में शीर्ष वरीय और गत चैम्पियन भी हैं।

स्कोर से भले ही अंदाजा नहीं हो लेकिन हुसामुद्दीन को इस युवा मुक्केबाज से कड़ी चुनौती मिली। लेकिन भारतीय मुक्केबाज बेहतर रक्षात्मक मुक्केबाज साबित हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hussamuddin started India with a win at the Asian Boxing Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे