घुड़सवारी: मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिये क्वालीफाई किया
By भाषा | Updated: August 2, 2021 16:58 IST2021-08-02T16:58:39+5:302021-08-02T16:58:39+5:30

घुड़सवारी: मिर्जा ने जंपिंग फाइनल के लिये क्वालीफाई किया
तोक्यो, एक अगस्त भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।
ड्रेसेज दौर में नौवें स्थान पर रहे फवाद को जंपिंग दौर में आठ पेनल्टी अंक मिले । उनके कुल पेनल्टी अंक 47 . 2 रहे और वह 25वें स्थान पर थे ।
फाइनल में 25 घुड़सवार उतरेंगे जो शाम को होगा ।
मिर्जा दो दशक में घुड़सवारी में भाग लेने वाले पहले भारतीय हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।