हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:09 IST2021-09-18T20:09:32+5:302021-09-18T20:09:32+5:30

Honey Baisya ends three-year title drought by winning J&K Trophy | हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

हनी बैस्य ने जेएंडके ट्रॉफी जीतकर तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

श्रीनगर, 18 सितंबर दिल्ली के गोल्फ खिलाड़ी हनी बैस्य शनिवार को यहां जेएंडके (जम्मू कश्मीर) ओपन 2021 गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी दौर में चार अंडर 68 के शानदार कार्ड खेलकर चार शॉट के अंतर के साथ विजेता बने।

छह बार के पीजीटीआई विजेता बैस्य (67, 69, 66, 68) ने कुल 18 अंडर 270 के स्कोर के साथ तीन साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

इस जीत से वह ‘पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में 85वें से 22वें स्थान पर पहुंच गये।

चालीस लाख रुपये की इनामी राशि के पीजीटीआई टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे गुरुग्राम के वीर अहलावत ने आखिरी दौर में  66 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 का रहा। पटना के अमन राज (68-71-70-66) 13 अंडर के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honey Baisya ends three-year title drought by winning J&K Trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे