हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिये 30 खिलाड़ियों को चुना

By भाषा | Updated: October 2, 2021 12:42 IST2021-10-02T12:42:47+5:302021-10-02T12:42:47+5:30

Hockey India shortlists 30 players for senior men's national camp | हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिये 30 खिलाड़ियों को चुना

हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिये 30 खिलाड़ियों को चुना

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर हॉकी इंडिया ने चार अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाले सीनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये शनिवार को 30 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप की घोषणा की।

तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के सफल अभियान के बाद भारतीय पुरूष कोर ग्रुप पेरिस 2024 में अपने प्रदर्शन को सुधारने की इच्छा से नये ओलंपिक चक्र की शुरूआत करेगा।

कोर ग्रुप में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा समावेश है जिसमें पी आर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, हरमप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास और मनप्रीत सिंह शामिल हैं।

बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में लगने वाले आगामी राष्ट्रीय शिविर के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे राष्ट्रीय शिविर में वापसी के लिये उत्साहित होंगे और अगले साल के हमारे लक्ष्यों पर ध्यान लगायेंगे। ’’

उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों को तोक्यो ओलंपिक की सफलता को पीछे छोड़कर 2022 के व्यस्त सत्र के लिये नयी शुरूआत करनी होगी।

रीड ने हाक, ‘‘ओलंपिक में सफलता का अनुभव करना शानदार है लेकिन अब मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी 2022 में व्यस्त सत्र के लिये मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो जायें जिसमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं जिनकी शुरूआत फरवरी में एफआईएच हॉकी प्रो लीग से होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस शिविर में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ पर ज्यादा जोर दिया जायेगा। ’’

कोर ग्रुप में हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरूण कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, निलाम संजीप जेस, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, गुरजांत सिंह, सुमित, शिलानंद लकड़ा, सुमन बेक, मंदीप मोर और आशीष कुमार टोप्नो भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hockey India shortlists 30 players for senior men's national camp

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे