हॉकी इंडिया के पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल

By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:41 IST2021-05-24T12:41:54+5:302021-05-24T12:41:54+5:30

Hockey India panel included 126 new umpires and technical officials | हॉकी इंडिया के पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल

हॉकी इंडिया के पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल

नयी दिल्ली, 24 मई हॉकी इंडिया ने अपने पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल किये हैं जो सब जूनियर और जूनियर वर्गों में होने वाले घरेलू टूर्नामेंटों में अपनी सेवाएं देने के पात्र होंगे।

अंपायर और तकनीकी अधिकारियों (जजों) का चयन ​सितंबर 2020 से इस साल मार्च तक दो चरण की आनलाइन कार्यशालाओं के बाद किया गया।

इस सूची में कुल 60 जज (21 महिला और 39 पुरुष) तथा 66 अंपायर (16 महिला और 50 पुरुष) जोड़े गये हैं।

चयनित उम्मीद्वार हाकी इंडिया से मान्यता प्राप्त सब जूनियर और जूनियर वर्ग के टूर्नामेंटों के लिये नियुक्ति के पात्र बन गये हैं।

उनके पास एशियाई हॉकी महासंघ की वर्तमान आनलाइन शिक्षा कार्यशाला में हिस्सा लेने का मौका भी होगा।

इन 126 उम्मीद्वारों का चयन उन 227 प्रतिभागियों में से किया गया जिन्हें हॉकी इंडिया ने शुरुआती सूची में चुना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hockey India panel included 126 new umpires and technical officials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे