सतर्कता बरतो, खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि: साई ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी की एडवायजरी

By भाषा | Published: March 5, 2020 08:15 AM2020-03-05T08:15:55+5:302020-03-05T08:15:55+5:30

National Sports Federations: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी परामर्श में उसने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से दुनिया भर में रद्द हुई हैं कई खेल प्रतियोगिताएं

Health of our athletes comes first: SAI Issues Coronavirus Advisory To National Sports Federations | सतर्कता बरतो, खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि: साई ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी की एडवायजरी

साई ने सभी खेल संघों को जारी की कोरोना को लेकर एडवायजरी

Highlightsभारतीय खेल प्राधिकरण ने खेल संघों से कहा, 'खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि'कोरोना वायरस की जद में लगभग पूरी दुनिया आ चुकी है, लाखों लोग इसकी चपेट में

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को तरजीह दी जानी चाहिए और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय खेल महासंघों को विदेशों में टूर्नामेंट और ट्रेनिंग की योजना बनाने के लिये सतर्कता बरतने की सलाह दी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को जारी परामर्श में उसने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उसने कहा, ‘‘कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए और भारत में कुछ मामले सामने आने के बाद सरकार ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को सलाह दी है कि टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिये विदेशों में टूर्नामेंट और ट्रेनिंग की योजना बनाते हुए सतर्कता बरती जाये।’’

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से उत्पन्न हुए हालात केा देखते हुए ओलंपिक वर्ष के बावजूद पूरी दुनिया में कई खेल प्रतियोगितायें या तो रद्द करनी पड़ रही हैं या फिर इन्हें स्थगित किया जा रहा है। साई ने कहा कि वह समझता है कि यह खिलाड़ियों के लिये अहम वर्ष है लेकिन वह चाहता है कि सभी महासंघ विश्व स्वास्थ्य संस्था (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों का पालन करें। उसने यह भी कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 19 फरवरी को कोरोना वायरस पर अपना स्वास्थ्य परामर्श जारी किया था।’’ 

Web Title: Health of our athletes comes first: SAI Issues Coronavirus Advisory To National Sports Federations

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे