दुबई में टी20 विश्व कप मैच होना भारत की तुलना में पाकिस्तान के लिए फायदेमंद: बाबर

By भाषा | Published: September 5, 2021 07:17 PM2021-09-05T19:17:07+5:302021-09-05T19:17:07+5:30

Having T20 World Cup match in Dubai is more beneficial for Pakistan than India: Babar | दुबई में टी20 विश्व कप मैच होना भारत की तुलना में पाकिस्तान के लिए फायदेमंद: बाबर

दुबई में टी20 विश्व कप मैच होना भारत की तुलना में पाकिस्तान के लिए फायदेमंद: बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भरोसा है कि दुबई में ज्यादा मैच खेलने से उनकी टीम को 24 अक्टूबर को आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती लीग मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो भारत के मुकाबले ज्यादा फायदे में होगी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सीमित सफलता मिली है। टीम को एकमात्र बड़ी सफलता 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत एक-दूसरे के खिलाफ मैच से 24 अक्टूबर को दुबई में करेंगी। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले  खेले है जिसमें से उसे 21 में जीत मिली है। बाबर ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जो टीम अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से मैदान में उतारेगी और ज्यादा मौके का फायदा उठायेगी, उसे ही सफलता मिलेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि मेरी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और 24 अक्टूबर के मैच का इंतजार कर रही है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि हम उनमें से ज्यादातर को जीतना चाहेंगे। हम उस जीत के आत्मविश्वास और लय को दुबई तक ले जाने की कोशिश करेंगे।’’बाबर ने इस बात को स्वीकार किया कि दुबई स्टेडियम की स्थिति भी भारत से बेहतर पाकिस्तान के अनुरूप होगी । उन्होंने कहा, ‘‘यूएई हमारे दूसरे घर की तरह है और हमने वहां कई टी 20 मैच जीते हैं और विश्व रैंकिंग की शीर्ष टीम बने। हाँ, इससे एक अतिरिक्त लाभ होगा, मुझे विश्वास है कि यह खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Having T20 World Cup match in Dubai is more beneficial for Pakistan than India: Babar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे