इटली की विश्व कप क्वालीफाईंग में जीत की हैट्रिक

By भाषा | Updated: April 1, 2021 11:34 IST2021-04-01T11:34:01+5:302021-04-01T11:34:01+5:30

Hat-trick of victory in Italy's World Cup qualifying | इटली की विश्व कप क्वालीफाईंग में जीत की हैट्रिक

इटली की विश्व कप क्वालीफाईंग में जीत की हैट्रिक

विलनियस (लिथुवानिया), एक अप्रैल (एपी) इटली ने पहले हॉफ में जूझने के बाद दूसरे हॉफ में दो गोल करके लिथुवानिया को 2-0 से हराया और इस तरह से विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के ग्रुप सी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

स्थानापन्न स्टेफनो सेन्सी ने मध्यांतर के बाद तीसरे मिनट में ही गोल करके इटली को बढ़त दिलायी। इसके बाद सीरो इमोबाइल ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी को गोल में बदला।

इस जीत से इटली ग्रुप सी में स्विट्जरलैंड से तीन अंक ऊपर पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस तरह से इटली ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने के अपने अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया। वह विश्व कप 2018 में जगह बनाने में असफल रहा था।

इस बीच ग्रुप सी का एक अन्य मैच नार्दर्न आयरलैंड और बुल्गारिया के बीच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hat-trick of victory in Italy's World Cup qualifying

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे