टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप में हरेंद्र को बढ़त

By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:41 IST2020-12-18T20:41:06+5:302020-12-18T20:41:06+5:30

Harendra leads in Tata Steel Tour Championship | टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप में हरेंद्र को बढ़त

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप में हरेंद्र को बढ़त

जमशेदुपर, 18 दिसंबर हरेंद्र गुप्ता ने टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ बढ़त हासिल कर ली।

दो बोगी रहित दौर के बाद हरेंद्र का कुल स्कोर 17 अंडर 127 है।

तीन बार के विजेता एसएसपी चौरसिया टूर्नामेंट में अब तक का 11 अंडर 61 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 अंडर 128 के कुल स्कोर से डेढ़ करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

अमरदीप मलिक (66) 15 अंडर 129 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं जबकि पहले दौर के बाद शीर्ष पर चल रहे चिकारंगप्पा (68) 14 अंडर 130 के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर खिसक गए।

गगनजीत भुल्लर (63) के अलावा युवराज सिंह संधू (67) और अर्जुन प्रसाद (68) 12 अंडर 132 के कुल स्कोर से संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harendra leads in Tata Steel Tour Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे