हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए, शकहीर ग्रां प्री से बाहर

By भाषा | Updated: December 1, 2020 13:41 IST2020-12-01T13:41:48+5:302020-12-01T13:41:48+5:30

Hamilton Kovid found positive, Shakheer out of Grand Prix | हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए, शकहीर ग्रां प्री से बाहर

हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए, शकहीर ग्रां प्री से बाहर

शकहीर (बहरीन), एक दिसंबर (एपी) मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ वन टीम ने कहा है कि सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और इस सप्ताहांत होने वाली शकहीर ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

टीम ने बयान जारी किया है कि पिछले हफ्ते तीन बार हैमिल्टन का परीक्षण किया गया और हर बार नतीजा नेगेटिव आया था।

टीम ने कहा, ‘‘लेकिन सोमवार सुबह जब वह उठे तो उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे थे और साथ ही बताया गया कि बहरीन में आने से पहले उनके संपर्क में आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।’’

बयान के कहा गया, ‘‘लुईस ने इसके बाद परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया। दोबारा परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई।’’

हैमिल्टन को अब बहरीन के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार पृथकवास से गुजरना होगा।

बहरीन के शकहीर में रविवार को होने वाली रेस के बाद सत्र की आखिरी रेस अबु धाबी में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hamilton Kovid found positive, Shakheer out of Grand Prix

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे