कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अबुधाबी ग्रां प्री के लिये फिट हैमिल्टन
By भाषा | Updated: December 11, 2020 10:55 IST2020-12-11T10:55:03+5:302020-12-11T10:55:03+5:30

कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अबुधाबी ग्रां प्री के लिये फिट हैमिल्टन
यास आइलैंड (अबुधाबी) , 11 दिसंबर (एपी) फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और इस सप्ताह के आखिर में सत्र की अंतिम अबुधाबी ग्रां प्री में भाग लेंगे ।
हैमिल्टन की वापसी के मायने हैं कि जॉर्ज रसेल फिर विलियम्स टीम में लौटेंगे ।
सात बार के विश्व चैम्पियन हैमिल्टन 29 नवंबर को बहरीन ग्रां प्री जीतने के एक दिन बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे । वह सााखिर ग्रां प्री में भाग नहीं ले सके थे ।
मर्सीडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ लुईस की बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वह पृथकवास में था लेकिन अब अबुधाबी ग्रां प्री में भाग लेगा । यहां पहुंचने पर भी उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।’’
हैमिल्टन के विकल्प के तौर पर रसेल विलियम्स से मर्सीडीज में आये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।