हालेंड के गोल से नॉर्वे ने नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Published: September 2, 2021 09:25 AM2021-09-02T09:25:39+5:302021-09-02T09:25:39+5:30

Haalend's goal saved the Netherlands to a 1-1 draw | हालेंड के गोल से नॉर्वे ने नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

हालेंड के गोल से नॉर्वे ने नीदरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

ओस्लो, दो सितंबर (एपी) एर्लिंग हालेंड के गोल से नॉर्वे ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफिकेशन के ग्रुप जी मैच में बुधवार को यहां नीदरलैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका।ओस्लो के उलेवाल स्टेडियम में 7000 दर्शकों की मौजूदगी में हालेंड ने 20वें मिनट में ही नॉर्वे को बढ़त दिला दी थी लेकिन नीदरलैंड के मिडफील्डर डेवी क्लासेन ने 36वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।स्थानापन्न खिलाड़ी डेंजेल डमफ्राइज को मैच के अंतिम लम्हों में नीदरलैंड को जीत दिलाने का मौका मिला लेकिन वह चूक गए।इस मुकाबले के साथ लुईस वान गाल ने नीदरलैंड की टीम के साथ कोच के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया जबकि कप्तान वर्जिल वान डिक ने भी घुटने की गंभीर चोट के कारण महीनों तक बाहर रहने के बाद वापसी की।इस्तांबुल में रिस्तो रादुनोविच ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर ग्रुप जी में शीर्ष पर चल रहे तुर्की के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ के साथ अपनी टीम मोनटेनेग्रो को एक अंक दिलाया। मोनटेनेग्रो की टीम एक समय 0-2 से पीछे थी लेकिन वापसी करने में सफल रही।सेंगिज अंडर और यूसुफ याजिची ने तुर्की को बढ़त दिलाई लेकिन एडम मारुसिच और रादुनोविच ने मोनटेनेग्रो को हार से बचा लिया।तुर्की चार मैचों के बाद ग्रुप जी में आठ अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। नीदरलैंड की टीम सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। मोनटेनेग्रो और नॉर्वे के भी सात-सात अंक हैं लेकिन खराब गोल अंत के कारण वे क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haalend's goal saved the Netherlands to a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Oslo