गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे

By भाषा | Updated: August 6, 2021 08:26 IST2021-08-06T08:26:59+5:302021-08-06T08:26:59+5:30

Gurpreet could not complete 50 km walk, after 35 km withdrew due to convulsion | गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे

गुरप्रीत 50 किमी पैदलचाल पूरी नहीं कर सके, 35 किमी बाद ऐंठन के कारण हटे

सापोरो , छह अगस्त भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वाापिस ले लिया ।

गुरप्रीत 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे । इसके बाद वह अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की ।

गुरप्रीत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन घंटे 59 मिनट और 42 सेकंड का है जो उन्होंने फरवरी में राष्ट्रीय पैदलचाल चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर बनाया था ।

स्पर्धा शुरू होने के समय सापोरो ओडोरी पार्क पर तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस था लेकिन बाद में बढकर 30 डिग्री पहुंच गया । उमय भी 80 प्रतिशत थी । कुल 59 खिलाड़ियों में से 12 या तो पूरा नहीं कर सके या अयोग्य हो गए ।

पोलैंड के डेविड तोमाला ने स्वर्ण, जर्मनी के जोनाथन हिलबर्ट ने रजत और कनाडा के इवान डंफी ने कांस्य पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurpreet could not complete 50 km walk, after 35 km withdrew due to convulsion

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे