अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढेगा : रानी रामपाल

By भाषा | Updated: January 1, 2021 13:17 IST2021-01-01T13:17:30+5:302021-01-01T13:17:30+5:30

Good performance against Argentina will boost confidence: Rani Rampal | अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढेगा : रानी रामपाल

अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढेगा : रानी रामपाल

नयी दिल्ली, एक जनवरी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे पर अच्छे प्रदर्शन से तोक्यो ओलंपिक से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास बढेगा ।

भारतीय महिला टीम कोरोना महामारी के बाद अगले सप्ताह शुरू हो रहे अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक की तैयारियों का आगाज करेगी ।

रानी ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलंपिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढेगा । हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम तोक्यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे । हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।’’

भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं ।

रानी ने कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से हम काफी खुश हैं । 2020 काफी कठिन साल था लेकिन हमने राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास जारी रखा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और यह देखना रोचक होगा कि मैच हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ।’’

हॉकी इंडिया पुरूष टीम के दौरे के आयोजन के लिये भी अलग अलग देशों से संपर्क में है । भारतीय पुरूष टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 22 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था ।

पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक से पहले टीम के लिये अभ्यास जरूरी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी को बेताब हैं । ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने का इंतजार है जिससे हमारी तैयारी मजबूत होगी । यह साल काफी खास है और हमने पिछले कुछ महीने में बहुत मेहनत करके लय कायम रखी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं । हम उसी सोच के साथ जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Good performance against Argentina will boost confidence: Rani Rampal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे