गोकुलम केरला एफसी ने कोझिकोड में सत्र पूर्व ट्रेनिंग शुरू की

By भाषा | Updated: November 10, 2020 17:43 IST2020-11-10T17:43:55+5:302020-11-10T17:43:55+5:30

Gokulam Kerala FC begins pre-season training in Kozhikode | गोकुलम केरला एफसी ने कोझिकोड में सत्र पूर्व ट्रेनिंग शुरू की

गोकुलम केरला एफसी ने कोझिकोड में सत्र पूर्व ट्रेनिंग शुरू की

कोझिकोड, 10 नवंबर आई लीग फुटबॉल का सत्र नौ जनवरी से शुरू होना है और गोकुलम केरला एफसी ने यहां कोविड-19 महामारी के बीच नियंत्रित माहौल में अपनी सत्र पूर्व ट्रेनिंग शुरू कर दी।

राज्यव्यापी लॉकडाउन 31 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद क्लब ने ट्रेनिंग गतिविधियां शुरू कर दीं जिसके लिये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा अपने टूर्नामेंट के लिये बनायी गयी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जायेगा।

गोकुलम केरला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी अशोक कुमार ने कहा, ‘‘एआईएफएफ द्वारा टीम ट्रेनिंग बहाली के लिये जारी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिये यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam Kerala FC begins pre-season training in Kozhikode

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे