गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने हैदराबाद एफसी से अनुबंध बढ़ाया
By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:42 IST2021-04-23T16:42:26+5:302021-04-23T16:42:26+5:30

गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने हैदराबाद एफसी से अनुबंध बढ़ाया
हैदराबाद, 23 अप्रैल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी से एक साल अनुबंध बढ़ाया है। क्लब ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
गोवा में जन्में इस गोलकीपर का करार अब 2021-22 सत्र के अंत तक बढ़ गया है।
इस खिलाड़ी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने क्लब के साथ दो साल बिताये हैं और मैं यहां काफी खुश हूं। मैं क्लब और इससे जुड़े लोगों को अच्छी तरह जानता हूं और हैदराबाद एफसी के साथ करार बढ़ाने का यह आसान फैसला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।