गोवा ने ओडिशा को नहीं खोलने दिया जीत का खाता, शीर्ष चार में पहुंचा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:14 IST2020-12-12T22:14:14+5:302020-12-12T22:14:14+5:30

Goa did not allow Odisha to open win, reached top four | गोवा ने ओडिशा को नहीं खोलने दिया जीत का खाता, शीर्ष चार में पहुंचा

गोवा ने ओडिशा को नहीं खोलने दिया जीत का खाता, शीर्ष चार में पहुंचा

बेम्बोलिम, 12 दिसंबर इगोर एंगुलो के गोल से एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के मैच में शनिवार को यहां ओडियाा एफसी को 1-0 से हराकर तालिका में शीर्ष चार में पहुंच गया।

देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता में ओडिशा की टीम का पांचवें मैच के बाद भी जीत का इंतजार खत्म नहीं हुआ। टीम पांच मैचों में एक अंक के साथ तालिका में 10वें पायदान पर है। गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

एलेक्जेंडर जेसुराज की मदद से एंगुलो ने मध्यांतर से ठीक पहले (45+2 मिनट) मैच का इकलौता गोल किया। मौजूदा सत्र में यह उनका छठा गोल है जिससे वह सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa did not allow Odisha to open win, reached top four

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे