गोवा ने तमिलनाडु को हराकर किया उलटफेर, महाराष्ट्र और पंजाब भी जीते

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:38 IST2021-11-08T17:38:09+5:302021-11-08T17:38:09+5:30

Goa defeated Tamil Nadu, Maharashtra and Punjab also won | गोवा ने तमिलनाडु को हराकर किया उलटफेर, महाराष्ट्र और पंजाब भी जीते

गोवा ने तमिलनाडु को हराकर किया उलटफेर, महाराष्ट्र और पंजाब भी जीते

लखनऊ, आठ नवंबर गोवा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए मैच में सोमवार को गत चैम्पियन तमिलनाडु को सात विकेट से हराकर उलटफेर किया।

तमिलनाडु की चार मैचों में यह पहली हार है। तमिलनाडु को नौ विकेट पर 136 रन पर रोकने के बाद गोवा ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गोवा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद तमिलनाडु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। तमिलनाडु ने 11वें ओवर में 56 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद संजय यादव (38) और शाहरुख खान (26) ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

अनुभवी एन जगदीशन (21) और कप्तान विजय शंकर (पांच) भी बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके।

गोवा के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने पी श्रवण कुमार (17 रन पर दो विकेट) के पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिये लेकिन आदित्य कौशिक (41) और शुभम रंजने (नाबाद 52) ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके टीम को वापसी करायी।

रंजने को इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई (नाबाद 43) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने  बिना किसी और क्षति के टीम को लक्ष्य के पार (तीन विकेट पर 140 रन) पहुंचा दिया। प्रभुदेसाई ने 24 गेंद की आक्रामक नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि रंजने ने 42 गेंद की  नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े।

ग्रुप के दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने नौशाद शेख (36 गेंद में 55 रन) और केदार जाधव (39 गेंद में नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों से 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाने के बाद पांडिचेरी को 13.5 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट कर 117 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र के अजीम काजी ने 17 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलने के बाद बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी से हैट्रिक भी ली। नौशाद शेख ने नौ रन देकर तीन विकेट लिये।

दिन के एक अन्य मैच में पंजाब ने ओडिशा को 60 रन से हराया।

रमनदीप सिंह की 23 गेंद में 54 रन की पारी के दम पर चार विकेट पर 189 रन बनाने के बाद पंजाब ने ओडिशा को सात विकेट पर 129 रन पर रोक दिया।

तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और तीनों टीमों के समान 12 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa defeated Tamil Nadu, Maharashtra and Punjab also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे