गौरिका संयुक्त छठे और रिदिमा संयुक्त नौवें स्थान पर रही

By भाषा | Updated: September 18, 2021 12:59 IST2021-09-18T12:59:47+5:302021-09-18T12:59:47+5:30

Gaurika finished joint sixth and Ridima joint ninth | गौरिका संयुक्त छठे और रिदिमा संयुक्त नौवें स्थान पर रही

गौरिका संयुक्त छठे और रिदिमा संयुक्त नौवें स्थान पर रही

पुइडॉक्स (स्विट्जरलैंड), 18 सितंबर भारत की गौरिका विश्नोई लवॉक्स लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त छठे स्थान पर रही जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका लंबे समय बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

घरेलू सर्किट में पांच बार की विजेता गौरिका ने तीन दौर में 71-72-69 का स्कोर बनाया और वह चार अंडर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रही। भारत की एक अन्य गोल्फर रिदिमा दिलावरी ने संयुक्त नौवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 74-69-70 का स्कोर बनाया।

अमनदीप द्राल (73-73-72) और प्रणवी उर्स (71-74-73) संयुक्त 22वें जबकि वाणी कपूर (75-74-72) संयुक्त 33वें स्थान पर रही।

स्कॉटलैंड की गैब्रिएली मैकडोनाल्ड ने प्लेऑफ में इंग्लैंड कह जेम्मा क्ल्यूज को हराकर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaurika finished joint sixth and Ridima joint ninth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे