गैसली अजरबैजान ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज
By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:36 IST2021-06-05T16:36:21+5:302021-06-05T16:36:21+5:30

गैसली अजरबैजान ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज
बाकू , पांच जून (एपी) फार्मूला वन चैम्पियनशिप में शीर्ष पर काबिज मैक्स वेर्सटाप्पेन की कार ने अजरबैजान ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में धोखा दे दिया जबकि पियरे गैसली ने सबसे तेज समय निकाला ।
वेर्सटाप्पेन ने रेडबुल के अपने साथी सर्जियो पेरेज से आगे निकलने की कवायद में संकरे कॉर्नर पर रफ्तार बढाई जिससे बैरियर से टकराकर उनकी कार का सस्पेंशन जवाब दे गया ।
अल्फा टौरी के गैसली ने एक मिनट 42 . 251 सेकंड में रेस पूरी की जबकि सर्जियो पेरेज उनसे .344 सेकंड पीछे रहे ।गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।