उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन से 1,60,000 रुपये का गांजा जब्त

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:11 IST2021-12-18T21:11:34+5:302021-12-18T21:11:34+5:30

Ganja worth Rs 1,60,000 seized from railway station in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन से 1,60,000 रुपये का गांजा जब्त

उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन से 1,60,000 रुपये का गांजा जब्त

मुजफ्फरनगर, 18 दिसंबर उत्तर प्रदेश में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को यहां एक रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का कथित रूप से भंडाफोड़ कर उनके पास से 16 किलो गांजा बरामद किया।

जीआरपी थाने के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ओडिशा के पुरी और उत्तर प्रदेश के हरिद्वार के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस में यात्रियों की चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस गिरोह का पता चला।

संजय कुमार के मुताबिक इस मामले में असलम नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी के दौरान उसके पास से एक लाख 60 हजार रुपये का गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह उत्कल एक्सप्रेस के जरिए नशीली दवाओं की आपूर्ति में सक्रिय था। गिरोह के सदस्यों ने गांजा को ट्रेन के शौचालय की दीवारों में छिपाकर रखा था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganja worth Rs 1,60,000 seized from railway station in Uttar Pradesh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे