गंगजी ने मिजुनो ओपन में तीन अंडर के साथ अच्छी शुरूआत की

By भाषा | Updated: May 28, 2021 15:42 IST2021-05-28T15:42:23+5:302021-05-28T15:42:23+5:30

Gangji started well at Mizuno Open with three-under | गंगजी ने मिजुनो ओपन में तीन अंडर के साथ अच्छी शुरूआत की

गंगजी ने मिजुनो ओपन में तीन अंडर के साथ अच्छी शुरूआत की

ओकायामा (जापान) 28 मई भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने जापान टूर की प्रतियोगिता ‘गेटवे टू द ओपन’ मिजुनो ओपन के पहले दिन आखिरी क्षणों में दो बर्डी लगाकर तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ अच्छी शुरूआत की।

जापान टूर पर एक बार विजेता रहे 42 साल के गंगजी पहले दौर में तीन बोगी और छह बर्डी लगाकर संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर है।

खराब मौसम के कारण इस प्रतियोगिता को 72 की जगह 54 होल का किया गया है।

गंगजी ने पांचवें, नौवें और 13वें होल में बोगी की जबकि उन्होंने दूसरे, चौथे, सातवें, 11वें, 15वें और 16वें होल में बर्डी लगायी।

अनुभवी कासुमासा मियामोतो दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 49 साल के इस खिलाड़ी ने नौ अंडर 63 का शानदार स्कोर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji started well at Mizuno Open with three-under

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे