गंगजी ने 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 44वें स्थान पर

By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:29 IST2020-11-19T22:29:40+5:302020-11-19T22:29:40+5:30

Gangji played 71 card, tied for 44th place | गंगजी ने 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 44वें स्थान पर

गंगजी ने 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 44वें स्थान पर

मियाजाकी (जापान), 19 नवंबर भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने जापान टूर पर डनलप फीनिक्स ओपन के पहले दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर हैं।

जापान पहुंचने के बाद दो हफ्ते पृथकवास में बिताने वाले गंगजी पिछले हफ्ते कट हासिल करने से चूक गये थे लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहले ही दौर में तीन बर्डी जमायी, हालांकि तीन बोगी भी कर बैठे।

अप्रैल 2018 में जापान में पैनासोनिक ओपन जीतने वाले गंगजी इस साल पहली बार जापान टूर में खेल रहे हैं।

अटोमू शिजेनागा छह अंडर 65 का कार्ड खेलकर एकल बढ़त बनाये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji played 71 card, tied for 44th place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे