लाइव न्यूज़ :

French Open 2024 Final Live score: गॉफ-सिनियाकोवा ने जीता महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब, फ्रेंच ओपन पुरुष युगल पर अरेवालो और पाविच का कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2024 18:41 IST

French Open 2024 Final Live score: सिनियाकोवा ने महिला युगल में अपनी जोड़ीदार बारबरा क्रेसिकोवा के साथ करियर स्लैम (चारों ग्रैंडस्लैम जीतना) पूरा किया है।

Open in App
ठळक मुद्देFrench Open 2024 Final Live score: स्वियातेक ने एकल सेमीफानइल में गॉफ को हराया था।French Open 2024 Final Live score: जोड़ी ने 2012 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। French Open 2024 Final Live score: एकल फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

French Open 2024 Final Live score: कोको गॉफ ने रविवार को यहां फ्रेंच ओपनटेनिस टूर्नामेंट में कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर अपना पहला महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। पिछले साल अमेरिकी ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली 20 साल की अमेरिका की गॉफ और चेक गणराज्य की सिनियाकोवा ने जैस्मिन पाओलिनी और सारा इरानी की इटली की जोड़ी को सीधे सेट में 7-6, 6-3 से हराया। गॉफ ने तीसरी बार ग्रैंडस्लैम महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले उन्हें 2022 में रोलां गैरो पर ही और 2021 में अमेरिकी ओपन में खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। गॉफ ने कहा, ‘‘तीसरी बार में भाग्यशाली रही। मेरे साथ खेलने के लिए धन्यवाद कैटरीना। टूर्नामेंट से दो दिन पहले हमने एक साथ खेलने का फैसला किया।

प्रशंसकों को भी धन्यवाद। मुझे पता है कि रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे अधिकांश लोगों के लिए जल्दी होता है। मेरे लिए यह जल्दी है।’’ पाओलिनी को शनिवार को रोलां गैरो पर एकल फाइनल में चार बार की चैंपियन इगा स्वियातेक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। स्वियातेक ने एकल सेमीफानइल में गॉफ को हराया था।

सिनियाकोवा ने महिला युगल में अपनी जोड़ीदार बारबरा क्रेसिकोवा के साथ करियर स्लैम (चारों ग्रैंडस्लैम जीतना) पूरा किया है। वह फ्रेंच ओपन में 2018 और 2021 की भी महिला युगल चैंपियन हैं। इरानी भी अपनी पूर्व जोड़ीदार रॉबर्टा विन्सी के साथ युगल में करियर स्लैम पूरा कर चुकी हैं। इस जोड़ी ने 2012 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। उसी साल इरानी को एकल फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

अरेवालो और पाविच को फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल का खिताब

अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता। अरेवालो और पाविच ने शनिवार को खेले गए फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। पाविच ने इस तरह से चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया।

पाविच ने मैच के बाद कहा,,‘‘यहां यह मेरा पहला खिताब है और इसलिए मैं बहुत खुश हूं। यह विशेष एहसास है क्योंकि मैं दो बार यहां फाइनल में हार गया था।’’ अरेवालो का यह पुरुष युगल में दूसरा खिताब है। उन्होंने 2022 में फ्रेंच ओपन में ही जीन जूलियन रोजर के साथ मिलकर पुरुष युगल का खिताब जीता था।

अरेवालो ने कहा,‘‘मैं मैट का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरा यहां यह दूसरा खिताब है और यह विशेष है।’’ विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार महिला एकल का खिताब जीता।

पोलैंड की स्वियातेक ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पाओलिनी को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित किया। स्वियातेक पहले सेट में एक समय 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार 10 गेम जीते। इससे वह दूसरे सेट में 5-0 से आगे हो गई। पाओलिनी ने दूसरे सेट के छठे गेम में अपनी सर्विस बचाई लेकिन स्वियातेक ने इसके बाद अपनी सर्विस पर आसानी से मैच अपने नाम किया। स्वियातेक ने मैच के बाद कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह स्थान बहुत पसंद है। मैं हर साल यहां आने की प्रतीक्षा करती हूं।’’

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने इस तरह से फ्रेंच ओपन में अपने विजय अभियान को 21 मैच तक पहुंचा दिया है। रोला गैरां में अब उनका रिकॉर्ड 35-2 हो गया है। जस्टिन हेनिन के बाद पोलैंड की 23 वर्षीय स्वियातेक पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन में लगातार तीन खिताब जीते। हेनिन ने 2005 से 2007 तक यह कारनामा किया था।

स्वियातेक ने 2020 में भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2022 में अमेरिकी ओपन में भी जीत हासिल की थी। इस तरह से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 हो गया है। इटली की 12वीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

वह इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के चौथे दौर में पहुंचने से पहले किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पाओलिनी ने कहा,‘‘मैं आपको बधाई देती हूं इगा। मुझे लगता है कि आपके खिलाफ यहां खेलना इस खेल की सबसे बड़ी चुनौती है।’’ पाओलिनी के पास हालांकि महिला युगल का खिताब जीतने का मौका है जिसमें उन्होंने सारा ईरानी के साथ जोड़ी बनाई है।

रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना 2023 की अमेरिकी ओपन चैंपियन कोको गॉफ और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी से होगा। स्वियातेक ने नाओमी ओसाका के खिलाफ दूसरे दौर में मैच प्वाइंट बचाकर वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने हालांकि अगले पांच मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने इस बीच केवल 17 गेम गंवाए।

स्वियातेक ने कहा,‘‘मैं दूसरे दौर में टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी, इसलिए मेरा समर्थन करने और मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आप सभी का आभार। मुझे भी यह विश्वास करने की जरूरत थी कि यह संभव है। यह वास्तव में बेहद भावनात्मक टूर्नामेंट रहा।’’ फाइनल में पाओलिनी को काफी दर्शकों का समर्थन मिल रहा था। स्वियातेक की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी।

वह दूसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेने में नाकाम रही और इसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस भी गंवा दी। पोलैंड की खिलाड़ी ने हालांकि अगले गेम में ही पाओलिनी की सर्विस तोड़कर हिसाब बराबर किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्वियातेक ने इसके बाद पहले सेट के अंतिम 24 अंक में से 20 अंक जीते। दूसरे सेट में भी यही कहानी बरकरार रही और इस तरह से स्वियातेक ने केवल 68 मिनट में ही मैच अपने नाम कर दिया।

टॅग्स :फ्रेंच ओपनटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!