हरबर्ट-माहूट को फ्रेंच ओप पुरुष युगल का खिताब

By भाषा | Updated: June 13, 2021 10:53 IST2021-06-13T10:53:23+5:302021-06-13T10:53:23+5:30

French Op men's doubles title for Herbert-Mahoot | हरबर्ट-माहूट को फ्रेंच ओप पुरुष युगल का खिताब

हरबर्ट-माहूट को फ्रेंच ओप पुरुष युगल का खिताब

पेरिस, 13 जून (एपी) निकोलस माहूट और पियरे ह्यूज हरबर्ट की फ्रांसीसी जोड़ी ने तीन सेट में जीत दर्ज करके दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

माहूट और हरबर्ट ने शनिवार को खेले गये फाइनल में कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक और आंद्रे गोलुबेव को 4-6, 7-6 (1), 6-4 से हराया। यह उनका एक साथ पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है।

माहूट और हरबर्ट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दो बार फ्रेंच ओपन का युगल खिताब जीतने वाली पहली फ्रांसीसी जोड़ी है। इन दोनों ने इससे पहले 2018 में यहां खिताब जीता था।

माहूट ने बाद में कहा कि उनका लक्ष्य अब ओलंपिक में युगल का स्वर्ण पदक जीतना है।

उन्होंने कहा, ''हम इसे हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह हमें प्रेरित करता है। जब मुझे अभ्यास में मुश्किल नजर आती है तो मैं इसके बारे में सोचता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French Op men's doubles title for Herbert-Mahoot

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे