एमबापे के शानदार खेल से फ्रांस नेशन्स लीग के फाइनल में
By भाषा | Updated: October 8, 2021 11:40 IST2021-10-08T11:40:02+5:302021-10-08T11:40:02+5:30

एमबापे के शानदार खेल से फ्रांस नेशन्स लीग के फाइनल में
तूरिन, आठ अक्टूबर (एपी) काइलिन एमबापे के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके बेल्जियम को 3-2 से हराकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
एमबापे ने पेनल्टी पर एक गोल करने के अलावा एक अन्य गोल करने में मदद की। थियो हर्नानडेज ने आखिरी मिनट में गोल दागकर फ्रांस को फाइनल में पहुंचाया जहां रविवार को उसका मुकाबला स्पेन से होगा।
बेल्जियम ने पहले हाफ के आखिरी क्षणों में दो गोल किये। उसकी तरफ से यानिक करास्को ने 37वें और रोमेलु लुकाकु ने 40वें मिनट में गोल दागे। एमबापे ने 62वें मिनट में करीम बेजेंमा के लिये गोल बनाया और इसके सात मिनट बाद पेनल्टी पर गोल किया।
स्पेन ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में इटली को हराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।