ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 के चार नये मामले, दो खिलाड़ी शामिल

By भाषा | Updated: July 27, 2021 08:16 IST2021-07-27T08:16:53+5:302021-07-27T08:16:53+5:30

Four new cases of Kovid-19 in Olympic Games Village, two players involved | ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 के चार नये मामले, दो खिलाड़ी शामिल

ओलंपिक खेल गांव में कोविड-19 के चार नये मामले, दो खिलाड़ी शामिल

तोक्यो, 27 जुलाई ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल चार निवासी उन सात लोगों में शामिल हैं जिनका मंगलवार को कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है।

इसके साथ ही खेलों से जुड़े कोविड के मामलों की कुल संख्या 155 हो गयी है। इसमें 20 मामले खेल गांव से हैं। खेल गांव में पाये गये चार नये मामलों में दो खेलों से संबंधित व्यक्ति हैं।

सोमवार को नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर को वायरस से संक्रमित होने के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा था।

अभी तक जिन देशों के खिलाड़ी तोक्यो पहुंचने के बाद संक्रमित पाये गये उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new cases of Kovid-19 in Olympic Games Village, two players involved

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे