पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी बारबरा स्ट्राइकोवा ने संन्यास लिया
By भाषा | Updated: May 5, 2021 11:30 IST2021-05-05T11:30:26+5:302021-05-05T11:30:26+5:30

पूर्व शीर्ष युगल खिलाड़ी बारबरा स्ट्राइकोवा ने संन्यास लिया
सोफिया (बुल्गारिया), पांच मई (एपी) महिला युगल की पूर्व शीर्ष खिलाड़ी और विंबलडन एकल सेमीफाइनल खेल चुकी बारबरा स्ट्राइकोवा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।
स्ट्राइकोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘अब तक मुझे सिर्फ एक दुनिया के बारे में पता था जो टेनिस थी। मैंने हमेशा इस शानदार खेल को बेहद प्यार किया। ’’
चेक गणराज्य की इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपने गर्भवती होने की घोषणा की थी। वह सितंबर में मां बनेंगी और उनकी इसके बाद टेनिस में वापसी करने की योजना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी महामारी के दौरान अपना करियर खत्म करने की योजना नहीं बनाई थी। हालांकि जीवन में कई पल ऐसे होते हैं जिनकी हम योजना नहीं बना पाते और मैं जीवन में मां की अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।