पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी और बेमबेम निचले स्तर पर खिलाड़ियों निखारने के लिये सलाहकार सदस्य नियुक्त

By भाषा | Published: June 20, 2021 05:26 PM2021-06-20T17:26:34+5:302021-06-20T17:26:34+5:30

Former Indian footballers Renedy and Bembem appointed as advisory members to groom players at the lower level | पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी और बेमबेम निचले स्तर पर खिलाड़ियों निखारने के लिये सलाहकार सदस्य नियुक्त

पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी और बेमबेम निचले स्तर पर खिलाड़ियों निखारने के लिये सलाहकार सदस्य नियुक्त

नयी दिल्ली, 20 जून पूर्व भारतीय फुटबॉलर रेनेडी सिंह और ओइनम बेमबेम देवी जिंक फुटबॉल के युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिये उसके सलाहकार सदस्य बनाये गये हैं।

दिल्ली फुटबॉल अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण को भी इसी भूमिका के लिये रखा गया है।

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जिंक फुटबॉल के सलाहकार बोर्ड में तीन विशेषज्ञ हैं जो जिंक फुटबॉल की पहल को सुधारने के लिये मार्गदर्शन करेंगे और सलाह देंगे।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा और वेदांता फुटबॉल की अनन्या अग्रवाल सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Indian footballers Renedy and Bembem appointed as advisory members to groom players at the lower level

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे